Ind vs Eng 1st Test: Gautam Gambhir predicted India will loose 3rd Test | Oneindia Sports

2021-01-29 49

Gautam Gambhir weighed in on India’s opening pair ahead of the upcoming four-Test series against England on home soil, suggesting that Shubman Gill open the batting with Rohit Sharma.Speaking on Star Sports show Game Plan, Gambhir felt that this decision was a no-brainer, but admitted that the 21-year-old must keep his head down.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं, जबकि आखिरी के दो टेस्ट मैच अहमबाद में होंगे। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होना है और इस सीरीज के रिजल्ट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपना प्रिडिक्शन बताया है। गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया इस सीरीज में 4-0 से क्लीनस्वीप नहीं कर पाएगा, लेकिन सीरीज का रिजल्ट भारत के पक्ष में 3-0 या 3-1 रह सकता है। गंभीर का मानना है कि डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड भारत पर भारी पड़ सकता है।

#IndvsEng #1stTest #GautamGambhir